गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ऑपरेशनल मोड पर, हेलमेट में छुपाकर गांजे की तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 21 लाख का नशे का सामान बरामद
रायपुर (चिन्तक)। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के सूखे नशे पर कंट्रोल करने के निर्देश के बाद रायपुर पुलिस ऑपरेशनल मोड पर नजर आ रही है। नशे के छोटे तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस दूसरे राज्यों में बैठे बड़े सप्लायर्स पर नकेल कसने में जुटी है। रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और ओडिशा के कुछ ठिकानों पर रेड मारी है।
इस छापेमारी की वजह पुलिस का नशे की सप्लाई चेन को तोडऩे की कोशिश है। एक वजह ये भी है कि पुलिस ने जनवरी में ही 68 से ज्यादा स्थानीय लोगों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। रायपुुर में तो तस्कर हेलमेट में गांजा छुपाकर सप्लाई करते भी पकड़े गए हैं।
अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रायपुर पुलिस अब दूसरे राज्यों की पुलिस से भी मदद ले रही है।नशे के मामलों में कार्रवाई के लिए एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट में एक अलग नारकोटिक्स सेल बनाई गई है। इस सेल के सदस्य, संबंधित थानों की टीम के साथ मिलकर नशेबाजों और सप्लायरों को पकड़ते हैं। ये स्पेशल टीम ज्यादातर कार्रवाई मुखबिर से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर करती है। इस टीम की कमान सीधे स्क्क और एडिशनल स्क्क स्तर के अधिकारी के पास होती है।
जनवरी में नारकोटिक्स सेल ने थानों की जॉइंट टीम के साथ मिलकर 53 मामलों में 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 आरोपी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से दबोचे गए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अब उसके टारगेट पर नशे के सप्लाई नेटवर्क को ब्रेक करना है। जिससे नशे के बड़े सप्लायरों की गिरफ्तारी हो सके। ये एक्शन इसी रणनीति का एक हिस्सा है रायपुर की गुढिय़ारी पुलिस ने नशीली टैबलेट बेचने वाले मोम्मद सलमान शाह को पकड़ा। वह मध्यप्रदेश के रीवा का रहने वाला है।
आरोपी ने पूछताछ में टैबलेट रीवा के छोटी गोरभी स्थित मेडिकल स्टोर से लाना बताया। जहां पर रायपुर पुलिस ने रेड मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 330 नग टैबलेट जब्त की गई।
गंज पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश के मोनिश कुरैशी, साहिल खान और अमलेश्वर निवासी भोजराम साहू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21 लाख का गांजा पुलिस ने बरामद किया है। ये शातिर आरोपी गाड़ी में 88 हेलमेट के बीच में गांजा फंसाकर उसकी तस्करी कर रहे थे।
रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक्शन लेते हुए आबकारी एक्ट के 122 मामलों में 122 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े 6 लाख लीटर शराब जब्त हुई है। वहीं, अन्य कार्रवाई में 1 लाख 40 हजार लीटर शराब मिली है। पुलिस ने दोनों एक्शन समेत अन्य 194 मामलों में 205 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।