एक और कांग्रेसी नेता के ठिकानों पर आयकर का छापा

chintak news

रायपुर। पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। आईटी की एक टीम अमरजीत भगत के करीबी एवं राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य रहे कांग्रेस नेता अटल यादव के घर मैनपाट पहुंची है। अमरजीत भगत के ओएसडी, एक सिविल इंजीनियर व उनके करीबी रहे एसआई को टीम ने अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर में बैठाकर पूछताछ कर रही है। अमरजीत भगत के रायपुर बंगले एवं करीबी व्यापारियों के ठिकानों पर भी जांच जारी है।

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास, रायपुर के विधायक कालोनी स्थित बंगले पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आईटी टीम के अधिकारियों ने बुधवार को दबिश दी थी। अमरजीत भगत के पीए, उनके करीबी एसआई व करीबी व्यवसायी के रायपुर के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। 17 जनवरी को ईडी द्वारा कराई गई एफआईआर में अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। कोयला घोटाले के सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी की डायरी में उनका नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है।

आईटी की एक टीम ने बीती शाम अमरजीत भगत के सीए एचएस जायसवाल के कार्यालय पहुंचकर इंकम टैक्स रिटर्न की फाइल व अन्य दस्तावेज की मांग की। सीए के कार्यालय से उन्हें दस्तावेज मिल गए हैं। अमरजीत भगत ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जमा किए गए अपने शपथ पत्र में स्वयं एवं पत्नी की संपत्ति 7.55 करोड़ रुपए बताई थी। आईटी की टीम ने उनके बैंक खातों एवं चल व अचल संपत्ति की जानकारी एकत्र की है।

रीसेंट पोस्ट्स