आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

रायपुर। राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यात्रा सुबह 11 बजे के बीच ओडिशा से रायगढ़ पहुंचेगी। हालांकि पहले ये समय शाम 3 से 4 बजे के बीच का था। बॉर्डर पर फ्लैग हैंड सेरेमनी होगी। फिर दर्रामुडा में नाइट हॉल्ट होगा। राहुल गांधी के दिल्ली जाने के चलते 9-10 फरवरी को यात्रा विराम होगा। राहुल गांधी ने इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। तब राजस्थान और मध्य प्रदेश कवर किया था, लेकिन छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया था। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस हार चुकी है। इसके बाद राहुल का दौरा हो रहा है।

न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही है। ये छत्तीसगढ़ की 4 लोकसभा सीट रायगढ़, कोरबा, जांजगीर और सरगुजा से गुजरेगी। इनमें से एक सीट कोरबा ही कांग्रेस के पास है। पार्टी की कोशिश है कि इन चारों सीटों पर पक्ष में माहौल तैयार किया जा सके। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें से 2 सीटें ही कांग्रेस के पास हैं, बाकी 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा है। कांग्रेस को भरोसा है कि राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव में बेहद असर पड़ने वाला है। ऐसे में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी हसदेव अरण्य भी जा सकते हैं। हालांकि जो रूट तय किया गया है, उसमें इसका जिक्र नहीं है। फिर भी टीम राहुल गांधी का कहना है कि पूरी संभावना राहुल हसदेव जाएंगे। वहां जाने को लेकर अंतिम फैसला यात्रा के दौरान ही होगा।

रायगढ़ में 11 फरवरी को समूह प्रभावितों से मिलेंगे राहुल

  • 11 फरवरी को सुबह 10 बजे रायगढ़ के गांधी प्रतिमा चौक से यात्रा की शुरुआत की जाएगी। यहां राहुल डेढ़ किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • कंपनी समूह के भू-अधिग्रहण प्रभावितों, तमनार और खरघोडा के बेरोजगार युवाओं से राहुल मुलाकात करेंगे।
  • इस पद यात्रा के बाद जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर मॉर्निंग ब्रेक होगा।
  • यात्रा खरसिया के नहरपाली से शुरू होगी। 23 किलोमीटर तक राहुल यहां बस में यात्रा करेंगे।
  • लंच के बाद दोपहर 2 बजे से राहुल खरसिया के चपले चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो साढ़े तीन किलोमीटर की पद यात्रा भी करेंगे।
  • इस यात्रा का अगला पड़ाव सक्ती जिले का राजापारा चौक है, जहां पर राहुल जीप से 30 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
  • सक्ती के अग्रसेन चौके से राहुल 1 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा के बाद इवनिंग ब्रेक होगा।
  • फिर यात्रा कोरबा की ओर आगे बढ़ेगी। कोरबा में 41 किलोमीटर की यात्रा के बाद शासकीय महाविद्यालय भेसमा पर नाइट हॉल्ट होगा।

12 फरवरी को बालको के मजदूरों से करेंगे मुलाकात

  • राहुल गांधी की न्याय यात्रा दूसरे दिन 12 फरवरी को कोरबा के सितामानी चौक से सुबह 8 बजे शुरू होगी। यहां बालको के ठेका मजदूरों से मुलाकात करेंगे।
  • 12 किलोमीटर की बस यात्रा भी करेंगे। यात्रा का अगला पड़ाव ट्रांसपोर्ट नगर होगा, जहां राहुल 5 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे।
  • ट्रांसपोर्ट नगर से छुरी कोसा मोर्केट की ओर आगे बढ़ेंगे। छुरी कोसा मोर्केट राहुल की न्याय यात्रा 20 किलो मीटर की पदयात्रा करेगी साथ ही मार्केट में राहुल बुनकरों से मुलाकात करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे कटघोरा चौक से यात्रा 29 किलोमीटर की होगी। यहां वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
  • बरपाली तानाखर में लंच के बाद 7 किलोमीटर बस यात्रा करते हुए राहुल दोपहर 2 बजे गुर्सीय, चोटिया और मोरगा गांवों में 3 छोटी-छोटी सभाएं होंगी।
  • 71 किलोमीटर बस यात्रा के बाद सूरजपुर के शिव नगर ग्राम पंचायत में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।

13 फरवरी को कला केंद्र में होगी जनसभा

  • 13 फरवरी को यात्रा सुबह 8 बजे उदयपुर के रामगढ चौक बस स्टैंड से शुरू होगी। यहां जीप से 18 किलोमीटर की यात्रा होगी।
  • सुबह 11 बजे मॉर्निग ब्रेक के बाद अंबिकापुर के भाटु तालाब से 39 किलोमीटर की यात्रा जीप से की जाएगी।
  • दोपहर 2 बजे कला केंद्र अंबिकापुर में जनसभा होगी। 5 किलोमीटर की यात्रा भी की जाएगी।
  • इस सभा के बाद यात्रा बलरामपुर जिले के लिए आगे बढ़ेगी। 42 किलोमीटर यात्रा के बाद झिंगो राजपुर में रात्रि विश्राम होगा।

14 फरवरी को संग्राहकों से करेंगे मुलाकात

  • 14 फरवरी को बलरामपुर में सुबह 8 से शुरू होगी। यहां कार से राहुल गांधी 41 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। सुबह 9 बजे यात्रा पुराने सर्किट हाउस से शुरू होगी।
  • इसके बाद छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर फ्लैग हैंड ओवर सेरेमनी होगी और झारखंड की ओर आगे बढ़ जाएगी।

पीसीसी के अनुसार मिनट-टू-मिनट

पीसीसी के अनुसार मिनट-टू-मिनट
पीसीसी के अनुसार मिनट-टू-मिनट