ठगड़ा बांध के किनारे वाहन वाशिंग की दूकानों से अतिक्रमण, मोटरपंप लगाकर खींच रहे हैं पानी, जलस्तर हो रहा है प्रभावित
दुर्ग(चिन्तक)। सबसे सुंदर पिकनिक स्पाट मेंं से एक ठगड़ा बांध के आसपास अतिक्रमण लगातर बढ़ रहा है। क्षेत्र मे लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन वाशिंग की दूकानें अतिक्रमण करके शुरू कर दी गई है। निगम प्रशासन इस मामले में कोई पहल नही कर रहा है।
यहां गौरतलब है कि एक समय ठगड़ा बांध का पूरा इलाका अतिक्रमण की चपेट में था। दर्जनों की संख्या ठगड़ा बांध में अतिक्रमणकारियो ने कब्जा करके मकान व गार्डन का निर्माण कर लिया था। नगर निगम ने ठगड़ा बांध को पिकनिक स्पाट बनाने की योजना बनाई।
परिणाम स्वरूप अतिक्रमण कारियों को अटल आवास में शिफ्ट किया गया। इसके बाद करोड़ो रूपए खर्च कर पूरे क्षेत्र को पिकनिक स्पाट के रूप में तब्दील किया गया। बोटिंग की व्यवस्था भी की गई। वर्तमान में ठगड़ा बांध एक खूबसूरत पिकनिक स्टाप का रूप ले चुका है और शहर के लोग परिवार सहित पहुंच कर इसका आनंद भी उठा रहे हैं। आवागमन व पार्किंग में किसी को असुविधा न हो इसके भी पूरे इंतजाम कि ए गए है।
किनारे अतिक्रमण से सजी दूकानें
ठगड़ा बांध के किनारे ओवरब्रिज में जेल तिराहा मार्ग पर वाहन वाशिंग की आधा दर्जन से अधिक दूकानें खुल गई है। क्षेत्र के लोगों को कहना है कि अतिक्रमण करके दूकानें खोली गई है। इस जगह को पुल निर्माण से पहले अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। ठगड़ा बांध के निर्माण होने तक जगह रिक्त थी लेकिन पिकनिक स्पाट के निर्माण का काम पूरा होने के बाद अप्रत्याशित रूप से दुपहिया व चौपहिया वाहनो की वाशिंग दूकानें खुल गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन से इस आशय की शिकायत कई बार की गई है लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
ठगड़ा बांध से निकाला जा रहा है पानी
अतिक्रमण करके काबिज वाहन वाशिंग की दूकान चलाने वाले लोगों द्वारा मोटर पंप लगाकर ठगड़ा बांध से पानी निकाला जा रहा है और इसका उपयोग वाहनों की वाशिंग के लिए किया जा रहा है। लगातार पानी खींचने से ठगड़ा बांध का जलस्तर प्रभावित हो सकता है और वोटिंग की व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है। गर्मी के मौसम में वैसे भी ठगड़ा बांध के जलस्तर के कम होने की शिकायत आम है। यदि निगम प्रशासन ने समय रहते पहल नही की तो वोटिंग में दिक्कत से बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।