दुर्ग शहर में तीन दिनों में 12 हज़ार 7 सौ महिलाओं ने महतारी वंदन के लिए जमा किया आवेदन, अब तक 45 हज़ार फार्म बांटे गये

दुर्ग।  महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी रहा।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में पहुँचकर हितग्रहियो से मुलाकात कर उनसे चर्चा की एवं शिविर में लगे योजनाओं के स्टाल में बैठक कर्मचारियो से बात कर फार्म की जानकारी ली।

नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महतारी वंदन योजना को लेकर निगम द्वारा तीसरे दिन भी अलग अलग जगहों पुलगांव वार्ड क्रमांक 55 एवं जेआरडी स्कूल वार्ड क्रमांक 39 के अलावा शहर क्षेत्र के 222 आंगनबाडियो में बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला आज दिनभर जारी रहा।

इस योजना के तहत तीन दिनों में 12 हजार 7 सौ आवेदन महिलाओं ने जमा किये।जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 45 हजार फार्म बाटे गए है।शहर में हर तरफ महतारी वंदन का माहौल है।आवेदन भरने को लेकर शहर क्षेत्र में अलग-अलग कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।इस योजना के लाभ को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि फार्म फ्री है।आंगनबाड़ी केंद्रों में फार्म भेजे गए हैं।वहीं जमा भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक फार्म जमा होंगे। आगे जल्द डोर-टू-डोर फार्म भराए जाएंगे।जिसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने ये भी कहा विवाह प्रमाण पत्र नहीं है,तो राशन कार्ड,आधार,वोटर आईडी में पति का नाम होता है। इससे काम चल जाएगा।किसी भी हितग्राहियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन,उनके स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार,परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना लागू की गई है।इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।