जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी की खुलने लगी परत, कलेक्टर ने अफसरों पर लगाई फटकार दिया नोटिस
दुर्ग(चिन्तक)। जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे करोड़ो रूपए के कार्य में कथित रूप से हुए घोटाले की परत अब खुलने लगी है। अफसरों व ठेकेदारों की मिली भगत से शासन को चूना लगाया गया है। काम के नाम पर खानापूर्ति हुई है और बिल पास कर दिया गया है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिले में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ो रूपए के काम किए गये हैं। काम में भारी लापवाही बरती गई है। कई ठेकेदारों ने काम अधूरा छोड़ दिया है लेकिन उन्हें इसका पूरा बिल का भुगतान कर दिया गया है। काम के भी घटिया होने की शिकायत है।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 14 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। वहीं काम में गड़बडी व गड़बड़ी के लिए अफसरों को भी नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अफसरो को फटकार लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है। सभी ग्राम पंचायतों में इसके लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होने अधिकारियों को फील्ड में जाकर आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।
जानें कहां हुई है गड़बड़ी
जल जीवन मिशन के कार्य में सबसे ज्यादा गड़बडी पाटन में हुई है। इसके विधायक भूपेश बघेल है। उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान ही काम में गड़बडी की शिकायत हुई थी। जिले के 385 गांव में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल कनेक्शन दिया गया है। जिसमें 147 गांव में ट्रोफिटिंग का कार्य किया जा चुका है। सिंगल विलेज स्कीम के अंतर्गत 238 गांव में शत प्रतिशत कार्य किया गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने करोड़़ो रूपए दिए है। राज्य की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इसकी नियमित रूप से समीक्षा नही की जा रही थी। सरकार बदलने के बाद प्रशासन सतर्क व सजग हो गया है।
जिलाधीश ने की समीक्षा
जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी नेे जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की है। उन्होने अधिकारियों से अब तक हुए कार्यो की जानकाली ली है और वर्तमान स्थिति के बारे में भी पूछा। उन्होने उपयंत्रियों को स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए है और अधूरे पानी टंकी के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा है। उन्होने अफसरो से शिवनाथ नदी में इंटकवेल निर्माण कार्य को जारी रखने के लिए कहा है इसके साथ साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पाईप लाईन के विस्तार कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए है।