क्रिकेटर रहाणे ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने योगदान का दिलाया भरोसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिष्ठित सदस्य और उत्कृष्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ अपने निवास ‘पहुना’ में एक विशेष मुलाकात की. सीएम साय ने एक्स पर लिखा, मुलाकात के दौरान रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर के यादगार क्षणों को साझा किया. विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘गाबा टेस्ट’ में भारत की ऐतिहासिक जीत के अनुभवों को बताते हुए कहा, इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल भारतीय क्रिकेट का मान बढ़ाया, बल्कि यह भारतीय खेल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई.

मुख्यमंत्री ने रहाणे की उपलब्धियों की सराहना की और उनके नेतृत्व व साहस को भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य बताया. इस मुलाकात में खेल के प्रति उत्साह और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के लिए सीएम साय और रहाणे ने अपने विचार साझा किए. रहाणे ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और खेलों में उनकी रुचि और समर्पण को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया.

अजिंक्य ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने योगदान का भरोसा दिलाया और छत्तीसगढ़ में क्रिकेट की प्रतिभा को भी सराहा. इस भेंटवार्ता से न केवल खेल जगत में बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश गया है, जो युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने और खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा.

रीसेंट पोस्ट्स