अमेरिका में बच्चों को सैनिटाइजर से हो रहा खतरा

0

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए विशेषज्ञ सफाई पर ध्यान देने की बात करते रहे हैं लेकिन अमेरिका में यह सलाह लोगों की मुसीबत का भी कारण बन रही है। अमेरिका के जहर केंद्रों में इस साल आने वाले मामलों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स और सैनिटाइजर की इसमें बड़ी भूमिका है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि जनवरी से लेकर मार्च के बीच अमेरिका के जहर केंद्रों पर 45 हजार से ज्यादा कॉल आई जिसमें सफाई करने वाले केमिकल से लोगों को खतरा हुआ। पिछले साल यह आंकड़ा 37 हजार के करीब था। खास बात ये है कि इन आंकड़ों में तेजी मार्च के महीने में देखने को मिली जब अमेरिका के अधिकतर हिस्से में लॉकडाउन है। इसकी चपेट में आने वालों में सबसे ज्यादा 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। ब्लीच और हैंड सैनिटाइजर के कारण सबसे ज्यादा खतरे आए हैं जो सांस के रास्ते लोगों के लिए खतरा बने हैं। सीडीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि लोग कोरोना से बचने के लिए घर के तमाम सामानों को केमिकल्स से साफ कर रहे हैं वहीं बच्चे इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। उसकी स्मेल या अन्य कारणों से यह लोगों के शरीर में पहुंच रहा है और खतरनाक बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स