जगद्गुरु रामभद्राचार्य का स्वास्थ्य बिगड़ा: हनुमंत यज्ञ में नहीं होंगे शामिल, सांसद विजय बघेल पहुंचे मिलने

भिलाई। जगद्गुरु रामभद्राचार्य का स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है, जिसके कारण वे हनुमंत यज्ञ में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि भिलाई शहर में 15 फरवरी से आयोजन होने वाला था। रामभद्राचार्य उत्तराखंड में देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं। जिनसे मिलने सांसद विजय बघेल पत्नी समेत पहुंचे थे। इस दौरान जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने कहा है कि वे स्वस्थ होते ही भिलाई जरूर आएंगे।

वहीं इस बात की जानकारी सांसद विजय बघेल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा ”आज मैंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल के साथ, देहरादून सिनर्जी हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिव्य संत स्वामी रामभद्राचार्य जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सौभाग्य से 15 फरवरी से 23 फरवरी तक जगतगुरु जी के द्वारा रामकथा की स्वीकृति मिली थी, हम सभी आयोजक साथी उत्साह और जोश के साथ भव्य तैयारी में लगे हुए थे, मगर अचानक दुर्भाग्य से स्वामी जी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली। उन्हें तत्काल सिनर्जी हास्पीटल देहरादून में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों की सलाह पर हमारे कार्यक्रम के साथ-साथ अन्यत्र कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए। चूंकि हमारी तैयारी चल ही रही है, आज उनसे भेंट कर 108 कुंडी हनुमत महायज्ञ तथा अन्य कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो उसके लिए मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भावुक मन से अपने ना आ सकने के लिए पीड़ा भी जताई और कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न होने के लिए आशीर्वाद दिया तथा स्वस्थ होने के बाद आगामी दिनों में आने के लिए आश्वस्त भी किए।