महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, इन आरोपियों को कोर्ट ने भेजा नोटिस…

दुर्ग। महादेव सट्टा मामले पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इन दिनों फरार चल रहे मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है। बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले में अभी हाल ही में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के घर कोर्ट ने नोटिस भेजा है। कोर्ट ने 12 मार्च तक दोनों आरोपियों को पेश होने के आदेश दिए हैं। महादेव सट्टा ऐप केस में ऑनलाइन गैंबलिंग मामले में लंबे समय से फरार चल रहे हैं।

आरोपी दोनों भाई बर्खास्‍त

बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामला छत्‍तीसगढ़ का बड़ा मामला है। इस ऐप मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर भी आरोप लग चुके हैं। इस केस में प्रमुख आरोपियों की लिस्‍ट में शामिल भीम सिंह यादव के भाई अर्जुन सिंह यादव को हाल ही में दुर्ग पुलिस ने बर्खास्‍त कर दिया था। हालांकि इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है। दोनों भाइयों को पूर्व में सस्‍पेंड किया गया था। इसके बाद अब बर्खास्‍त कर दिया गया है।

मुख्‍य आरोपी पर इनाम घोषित

महादेव सट्टा ऐप मामले में दुर्ग रेंज के आईजी ने जानकारी दी है कि इस केस के मुख्‍य आरोपी फरार हैं। इनको पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया गया है। बता दें कि महादेव सट्टा ऐप मामले के मुख्‍य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्‍पल फरार हैं। मुख्‍य आरोपी रवि उप्‍पल पर दो इनाम घोषित हैं। जिनमें आईजी दुर्ग ने रवि उप्‍पल पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। जबकि एसपी दुर्ग ने भी 10 हजार रुपए इनाम घोषित किया है।