कमजोरी के साथ खुले बाजार
सेंसेक्स 30,755 और निफ्टी 8,999 के स्तर पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 105 अंक की कमजोरी के साथ 30,755 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक की कमजोरी के साथ 8,999 पर कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक मंगलवार को 1011.29 अंक लुढ़क कर 30,636.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 280.40 अंक की गिरावट के साथ 8,981.45 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटर्स और नेस्ले इंडिया को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया नुकसान के साथ बंद हुए थे।