पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: छत्तीसगढ़ में नशीली दवाई सप्लाई करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
रायपुर। नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नशीली दवा बिक्री के मामले में रायपुर पुलिस ने दिल्ली से एक व्यापारी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लेकर आई है। नशीली दवाई के संचालक के पास से करीब सवा लाख रुपए की कीमत की 600 शीशी प्रतिबंधित नाजिली सिरप कोडिन बरामद की गई है।
आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
बता दे की लगातार छत्तीसगढ़ की पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत रायपुर की देवेंद्र नगर पुलिस, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने कार्रवाई करते हुए नशीली दवाई के सप्लायर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 600 प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक यह आरोपी कोडिन सिरप एजेंसी का संचालक है, जो कि दिल्ली से छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सहित पूर्वोत्तर राज्यों में सिरप की आपूर्ति का काम किया करता था।
पुलिस ने क्या खुलासा
छत्तीसगढ़ में नशीली दवाई की बिक्री के मामले में रायपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि नई दिल्ली के रोहिणी निवासी संदीप भारद्वाज को नशीली कफ सीरफ के साथ प्रतिबंधित टेबलेट सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार संदीप, दिल्ली में मेडिकल एजेंसी चलाता है। गौरतलब है कि देवेंद्र नगर पुलिस ने पिछले महीने टिकरापारा निवासी मोहम्मद अहमद, डोमार उर्फ पिंटू के कब्जे से कोडिन सीरप के साथ प्रतिबंधित नींद की टेबलेट जब्त की थी। पूछताछ में गिरफ्तार युवक सीरप तथा टेबलेट महाराष्ट्र से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उसके पास पहुंचने की जानकारी दी थी।