विधानसभा में पूर्व मंत्री को आया हार्ट अटैक, तबियत बिगड़ने पर CM विष्णुदेव साय ने जताया दुःख
रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को विधानसभा में माइनर हार्ट अटैक आया है. तबियत बिगड़ते ही तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी उनसे अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि विधानसभा में नाश्ता करते समय पूर्व मंत्री लखमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल कवासी लखमा खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
कांग्रेस विधायक विक्रम मांडवी ने बताया कि कुछ देर पहले जब हम विधानसभा में थे तो अचानक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पसीने आने लगे. इसके बाद उन्होंने विधानसभा में डॉक्टरों को दिखाया, फिर तुरंत बाद यहां हॉस्पिटल आ गए. डॉक्टर द्वारा उनकी जांच की जा रही है, थोड़ी देर में डॉक्टर रिपोर्ट देंगे. डॉक्टर तपानी घोष ने बताया कि, कवासी लखमा को अचानक पसीने निकालने लगे थे. जिसके बस्द उन्हें अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. उनके हार्ट का एसीजी किया गया है. दिल में कुछ तकलीफ दिख रही है. इलाज के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है।
मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) February 20, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कवासी लखमा की अचानक तबियत बिगड़ने को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ”छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.’