विद्यायक वोरा एव महापौर बाकलीवाल ने शिक्षक नगर पानी टंकी का किया निरीक्षण

0

सभी पानी टंकियों की साफ सफाई जारी है, शहर के लोगों को साफ -सुथरा एव शुद्ध पानी दिया जाएगा- महापौर

दुर्ग। लंबे समय से गंदे पानी की शिकायत को देखते हुये आज विद्यायक वोरा एव महापौर बाकलीवाल द्वारा शिक्षक नगर पानी टंकी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर शहर में गंदे पानी की शिकायत को सबसे पहले प्राथमिकता के साथ निराकरण करने कहा गया। उन्होंने कहा सभी पानी टंकियों का जल्द से जल्द साफ सफाई की जाए, लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी । श्री वोरा ने बताया मेरे निर्देश के बाद आज 10 सालों बाद शिक्षक नगर पानी टंकी को ब्लीचिंग केमिकल डालकर विशेष साफ सफाई करवाया जा रहा है। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेंगा। इसके पहले शनिचरी बाजार पानी टंकियों का सफाई किया गया, विभागीय द्वारा जानकारी दी गई एक सप्ताह के अंदर शहर के सभी पानी टंकियों का साफ सफाई कर साफ सुथरा एव शुद्ध पानी लोगों को दिया जाएगा, इसके अलावा वार्ड 30 तमेर पारा,वार्ड 32 मैथिल पारा,वार्ड 7 लुचकि पारा वार्ड 6 कायस्थ पारा के अलावा वार्ड 33 शिव पारा इन क्षेत्रों को कल से शुध्द पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर जि़लाध्यक्ष गया पटेल, शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंग भाटिया,सह अभियंता एआर रंगहड़ाले,उपअभियंता आरके ढाबाले,जलकार्य निरीक्षण नारायण सिंह ठाकुर,पूर्व पार्षद पत्ते सिंह भाटिया के अलावा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स