सदन में गूंजा सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी का मुद्दा, मंत्री जायसवाल ने बताया 232 मामले हैं दर्ज
रायपुर (चिन्तक)। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी का मुद्दा गूंजा. भाजपा विधायक आशाराम नेताम के सवाल पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि अलग-अलग अफसरों के खिलाफ केस मिले हैं, इस संबंध में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि 232 कुल मामले दर्ज किए गए थे, 102 के खिलाफ कार्रवाई लंबित है. 130 प्रकरणों में सरकार के द्वारा कार्रवाई की गई. 60 प्रकरण विभाग में कार्रवाई के लिए लंबित है. 33 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है. 6 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने जैजैपुर में पावर प्लांट स्थापना का मुद्दा उठाया. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आश्वस्त किया कि अधिग्रहित भूमि पर उद्योग लगेगा और लोगों को नौकरी भी मिलेगी कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू ने मोजर वेयर द्वारा तय समय पर प्लांट नहीं खोलने पर सवाल किया.
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि 65 से 70 माह के भीतर प्लांट खोलना था, लेकिन तय समय पर प्लांट नहीं खुल सका. वर्तमान में अधिग्रहित जमीन भूमि बैंक में संरक्षित है.बालेश्वर साहू ने कहा कि किसानों ने अपनी जमीन बेच दी पर प्लांट शुरू नहीं हो सका.
आज किसान न वहां खेती कर पा रहे हैं न लोगों को प्लांट में नौकरी ही मिल पा रही है. मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अधिग्रहित भूमि पर उद्योग लगेगा और लोगों को नौकरी भी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. सदन में आज जंगल सफारी में चौसिंगा हिरणों की मौत का मामला गूंजेगा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्यानाकर्षण के माध्यम से मुद्दा उठाएंगे. वहीं अजय चंद्राकर लापता लोगों की संख्या में वृद्धि का मामला ध्यानाकर्षण से उठाएंगे. इसके अलावा आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी विनियोग विधेयक पेश करेंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक रखेंगे. साथ ही सदन में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी.