जियो-फेसबुक दोस्ती में 38 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा!
नई दिल्ली। रिलायंस जियो और फेबसबुक की दोस्ती के बाद जियो के करीब 38 करोड़ ग्राहकों को फायदा हो सकता है। इस दोस्ती से देशव्यापी रिटेल नेटवर्क का जो खाका खींचा जा रहा है, उसमें जियो के वर्तमान ग्राहकों को फायदा मिल सकता है। यही नहीं इन्हें शॉपिंग वाउचर, डिस्काउंट और अन्य तरह से गिफ्ट भी मिल सकते हैं। रिलायंस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी तो सिर्फ गठजोड़ की घोषणा हुई है। इस बारे में कुछ भी रणनीति नहीं बनी है लेकिन जियो के मौजूदा ग्राहकों को इससे जरूर फायदा होगा। उन्हें किस तरह से लाभ पहुंचाया जाएगा, इस पर विचार-विमर्श होना है। रिलायंस के जियो डिविजन में कार्यरत एक अधिकारी का कहना है कि कंपनी का कोई भी फैसला हो, उसके केंद्रबिंदु में हमेशा ग्राहक ही होते हैं। इस वेंचर में भी केंद्र बिंदु में ग्राहक ही होंगे। यूं तो वॉट्सऐप के साथ मिलकर जो प्लैटफार्म बनाया जाएगा, उसमें वॉट्सऐप यूज करने वाले सभी ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। चाहे वे बीएसएनएल या एमटीएनएल की दूरसंचार सेवा का उपयोग करते हों, एयरटेल की सेवा के ग्राहक हों या फिर वोडाफोन आइडिया के ग्राहक हों, लेकिन ऐसा हो सकता है कि वॉट्सऐप का उपयोग करने वाले जियो के ग्राहकों को फायदा मिल सकता है। हालांकि अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।