छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज आज, बीआईटी कालेज में दम दिखाएंगे खिलाड़ी
दुर्ग| छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 1 मार्च से बीआईटी कालेज दुर्ग में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 200 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। तीन दिवसीय आयोजन के लिए खिलाड़ियों में उत्साह है।
बता दें, दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बीआईटी कालेज में आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
साथ ही सर्वाधिक वनज उठाने वाले खिलाड़ी को सर्वाधिक अंकों के आधार पर स्ट्रांग मैन अथवा वुमैन आफ छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपी मिश्रा संचालक शंकराचार्य ग्रुप आफ कालेजस करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जी सुरेश, महासचिव छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन कृष्णा साहू व कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रकाश देशलहरा, ज्ञानेश्ज्ञ दुबे, नशकर टंडन होंगे।
वहीं समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी इंद्रजीत सिंह होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी अनु राणा करेंगी। विशिष्ट अतिथि डाॅ.मानसी गुलाटी होंगी।
इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार तो दिया ही जाएगा। साथ ही साथ विजेता खिलाड़ी को राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी दिया जाएगा।
पहले दिन 1 मार्च को खिलाड़ियों का पंजीयन, टेक्निकल कमेटी मीटिंग एवं रेफरी क्लिनिक का विशेष सेमीनार होगा। वहीं 2 मार्च को प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। 3 मार्च को शाम 6 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।