भ्रष्टाचार के कई मुद्दो को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी, नगर निगम की बजट बैठक में जबरदस्त हंगामे के आसार
दुर्ग(चिन्तक)। नगर निगम में सत्तासीन कांग्रेस परिषद को बजट में विपक्ष भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर जबरदस्त तरीके से घेरने की तैयारी कर रहा है। सूत्रो का कहना है कि अनाधिकृत तरीके से बिना रसीद ्िदए गुमटी का आबंटन, रेैन बसेरा में अवैध रूप से होटल संचालन अमृत मिशन में चहेते ठेकेदारों से अमानक काम, कुत्ता बाधियाकरण घोटाला राशन घोटाला शासन के मदों का दुरूपयोग सहित कई अन्य विषय को लेकर सत्तापक्ष निशाने पर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम के कांग्रेस परिषद के कार्यालय की अंतिम बजट व सामान्यसभा की बैठक अगले सप्ताह 7 मार्च गुरूवार को निगम मुख्यालय में स्थित मोतीलाल वोरा के सभागार में बुलाई गई है।
जिसमे निगम महापौर धीरज बाकलीवाल शहरी सरकार का बजट पेश करेंगे इस बैठक को लेकर विपक्ष के भाजपा पार्षद एक जुट होकर मुखर तेवर अपनाए हुए है। नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा ने 29 फरवरी गुरूवार को भाजपा पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जिसमें कई मुद्दों पर प्रश्न लगाने पर चर्चा हुई और एक मार्च शुक्रवार तक प्रश्न लगाने की नीति तैयार की गई।
बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सरकार बदलने के बाद भारी उत्साहित है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके मुद्दो को कथित रूप से जिस तरह नजर अंदाज किया गया है। इसकी सारी कसर इस बार उतारने की पूरी तैयारी है।भाजपाई सूत्रो से मिली जानकारी के मुुताबिक अनाधिकृत तरीके से एक गुमटी के नाम पर एक से डेढ़ लाख रू. लेकर रसीद नही देना शासन की राशि का दुरूपयोग, कुत्तों की नसबंदी के नाम पर घोटाला, प्रधानमंत्री आवास में कांग्रेस समर्थकों का कब्जा करवाना, महात्मा गांधी मार्केट में घोटाला, रैनबसेरा में अवैध रूप से होटल संचालन वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी काम का शुरू न हो पाना शासन के मुदो मेेंं गड़बड़ी ठेकेदार का भुगतान रोकना जैसे मुद्दे बजट की बैठक में जोरशोर से उठेंगे।
इसके अतिरिक्त अमृत मिशन की योजना में गड़बड़ी का मामला भी गर्माएगा विपक्ष के पार्षदो का कहना है कि अम़त मिशन के काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है कांग्रेस के चहेते लोगों से काम कराए गये है। जहां तीन फीट का पाईप होना था वहां एक फीट का पाईप डाला गया है। शंकर नगर क्षेत्र के लोगों को अभी तक पानी नही मिल पाया है।
महापौर से भी पूछे जाएंगे सवाल
बजट बैठक में निगम महापौर धीरजबाकलीवाल को भी टारगेट करने की तैयारी है. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा का कहना है कि ऐसा लगता है कि सरकार बदलने के बाद महापौर धीरजबाकलीवाल ने स्वयं को महापौर पद के दायित्व से मुक्त होना मान लिया है इससे पहले महापौर शहर का निरंतर दौरा करते थे और लगातार सक्रिय थे लेकिन कुछ महीनो से महापौर शहर में कहीं भी दिखाई नही दे रहे हैं। इस संबंध में भी उनसे सवाल कर जवाब मांगा जाएगा।
बजट की खामियों पर भी करेंगे चर्चा -अजय
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा का कहना है कि सामान्यसभा की बैठक में बजट की खामियों पर भी चर्चा होगी। बजट में शहर की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कौन कौन से प्रस्ताव लाए जा रहे हैं इसका भी बिंदुवार ढंग से मूल्यांकन होगा। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा के पार्षद पूरी तरह एक जुट है। वहीं सूत्रो का कहना है कि बजट बैठक में कई एम.आई.सी. प्रभारी पार्षदों के निशाने पर होंगे। इससे जुड़े कई मुद्दो को जोरशोर से उठाने की तैयारी की जा रही है।