देसाई के जन्मोत्सव पर कृषक तेजराम ने खेती कार्य में उत्कृष्ट मशीन  खरीदी

दुर्ग(चिन्तक)। “भारतरत्न” स्वाधीनता सेनानी देश के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के जन्मोत्सव पर गेंदाटोला छुरिया के कृषक तेजराम साहू ने खेती कार्य में उत्कृष्ट मशीन की खरीददारी कर अपने आप को गौरन्वित महसूस किया।

गुरुवार तिथि पंचमी 29 फऱवरी 2024 जैसे शुभ-अवसर एवं देश के चौथे “भारत रत्न ” स्वाधीनता सेनानी प्रधान मंत्री मोरार जी देसाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर तेजराम साहू ने शहर के प्रतिष्ठित मानववादी समाजसेवी टुव्हीलर मोटर्स पाट्र्स शैलेष ऑटो के संचालक सतीष साव द्वारा अपनी मशीन की डिलेवरी लेते हुए भाव विभोर हुए ।

चाबी प्रदान करते हुए सतीष साव कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण , शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता ,सेल्समेन अजय चौधरी ,मैकेनिक संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद उपस्थित थे
यन्त्र ग्रहण करते हुए गेंदाटोला छुरिया के कृषक तेजराम साहू इशकुमार साहू ,डामन, लक्की ,हर्ष कुमार इत्यादि साथीगण उपस्थित थे। ज्ञात रहे की प्रीत एग्रोटेक कृषि यन्त्र एवं उपयंत्र बनाने वाली देश की नामी कंपनी में है जिसे खरीदने हेतु देश एवं विदेशो के कृषक रबी एवं खरीब फसलों के सीजन में कतारों में खड़े होकर अपनी मशीनों का महीनो इंतजार करते है ।

हिरणी सी चाल में इठलाती हुयी प्रीत कंबाइन जिधर से भी गुजरती है अनायस ही जनमानस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है ।

रीसेंट पोस्ट्स