अपनी एक जमीन को 2 लोगों को बेचा, मालिक गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी को पकड़ा है। शातिर ने एक ही जमीन का दो बार सौदा कर दोनों खरीददारों से धोखा किया। पहले उसने खुर्सीपार निवासी शख्स को जमीन बेची। रजिस्ट्री व प्रमाणीकरण होने के बाद उसी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे दूसरे को बेच दिया। इसकी जानकारी होने के बाद खुर्सीपार निवासी शख्स ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी इसी तरह के फर्जीवाड़े में जेल की हवा खा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद फिर से यही हरकत की।

दरअसल यह घटना 2014 की है। खुर्सीपार निवासी मासूक हुसैन ने 29 फरवरी को थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि ग्राम गब्दी पाटन निवासी गजेन्द्र कुमार साहू ने 11 मार्च 2014 को खसरा 505/1 रकबा 0.21 हेक्टेयर को 3 लाख रुपए में बेचा था। गजेन्द्र से रजिस्ट्री के माध्यम से स्थान उप पंजीयक कार्यालय दुर्ग के समक्ष रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री कराने के बाद से गजेन्द्र द्वारा उक्त रजिस्ट्री की प्रमाणीकरण / नामांतरण की कार्यवाही नहीं की जा रही थी। प्रार्थी द्वारा बार बार अनावेदक से संपर्क कर निवेदन किये जाने के पश्चात भी अनावेदक टाल मटोल करता रहा। इस बीच प्रार्थी 2017 से 2020 तक कई बार उसके घर जाकर परिवार वालों से पूछताछ किया परन्तु वह लंबे समय तक अपने पते से गायब रहा। इसके कारण प्रमाणीकरण/ नामांतरण की कार्यवाही नहीं की जा सकी।

इसके बाद प्रार्थी गजेन्द्र के गांव पहुंचा जहां उसे पता चला कि गजेन्द्र पूर्व में कई लोगों को इस तरह से धोखा दे चुका है। उसके खिलाफ थाना पाटन, थाना सुपेला में अपराध दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। इसके बाद प्रार्थी ने शासकीय वेवसाइट देखा तो पता चला कि गजेन्द्र ने उसकी रजिस्ट्रीशुदा भूमि को अन्य व्यक्ति अरूण पिता कन्हैया लाल व्यक्ति बेच दिया है। इसके बाद उससे संपर्क करने पर भी वह नहीं मिला। इसके बाद प्रार्थी ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र साहू को उसके गांव से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

रीसेंट पोस्ट्स