ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज में भाग लेंगे आनंद
चेन्नई। पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद पांच से दस मई के बीच होने वाली ऑनलाइन नेशन्स कप में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के अनुसार ऑनलाइन नेशन्स कप में छह टीमें भाग लेंगी। फिडे ने कहा कि इस टूर्नामेंट में रूस, अमेरिका, यूरोप, चीन और भारत के अलावा शेष विश्व की टीम भी भाग लेगी। इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर है। इसमें दिग्गज गैरी कास्पारोव और व्लादीमीर क्रैमनिक यूरोप और भारतीय टीमों की कप्तानी करेंगे। वहीं आनंद भारत की तरफ से खेलेंगे। इसमें दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावनाएं है।
पहले चरण में छह टीमें डबल राउंड रोबिन में एक दूसरे का सामना करेंगी। वहीं शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें दस मई को सुपर फाइनल में खेलेंगीं। आनंद का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम के जरिये शतरंज मुकाबले लाकडाउन के दौरान भी अच्छी तरह हो पा रहे हैं। और एक प्रकार से देखा जाये तो जहां अन्य खेल पूरी तरह बंद हैं, वहीं शतरंज अब तक वैश्विक लॉकडाउन से काफी अच्छी तरह निपटने में सफल रहा है। आनंद दो महीने से जर्मनी में ही फंसे हैं। आनंद बुंदेसलीगा शतरंज में एससी बादेन की ओर से खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। इसके बाद कोराना वायरस महामारी के कारण वह यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण भारत वापस नहीं लौट सके हैं।