पार्किग समस्या के कारण इंदिरा मार्केट आने से कतरा रहे हैं लोग, बेतरतीब ढंग से वाहनो के खड़़े रहने के कारण आवागमन में होती है परेशानी
दुर्ग(चिन्तक)। शहर के मध्य स्थित इंदिरा मार्केट में पार्किंग की समस्या लंबे समय से विद्यमान है। पिछले कई वर्षो से पार्किंग के विषय में शासन प्रशासन व नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है लेकिन समस्या यथावत है। नगर निगम द्वारा इंदिरा मार्केट में मल्टी नेशनल पार्किंग के निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई है लेकिन इस पर भी कोई काम नही हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा मार्केट शहर के सबसे प्रमुख बड़े मार्केट में से एक है। इस मार्केट में हर प्रकार की ए से जेड तक की वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध है जो वस्तुएं इस शहर के विभिन्न स्थानो में संचालित दूकानों में नही मिलती वह इंदिरा मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
वर्तमान में शहर का सबसे बड़ा बाजार इंदिरा मार्केट पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है। इंदिरा मार्केट में एक छोटी सी जगह पार्किंग के लिए जरूर आरक्षित है लेकिन वह बहुत जल्द वहींं संचालित दूकानदारों के वाहनो से भर जाती है।इसके बाद जब खरीददारी ते लिए लोग परिवार सहित जाते हैंं तो वे वाहन कहां खड़ी करे इसके लिए सबसे पहले खाली जगह तलाशते है जिसे जहांं जगह मिलती है वह अपने वाहन खड़ी कर देता है।
इससे आवागमन की जगह संकुचित हो जाती है। मार्केट में हर दुकानो के सामने वाहनो का जमावड़ा इस कदर बन जाता है कि पैदल चलने वाले को भी एक दूकान से दूसरी दुकान जाने में परेशानी होती है। कई बार आवागमन के मार्ग में दो तरफ से वाहनों के आवागमन के कारण जाम जैसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इस परिस्थिति में इंदिरा मार्केट में खरीददारी के लिए जाने से लोग कतराने लगे है।
व्यापारियों को हो रहा नुकसान
जानकारी के मुताबिक इंदिरा मार्केट के पूरे क्षेत्र में लगभग 250 से 300 से अधिक प्रतिष्ठान है जिसमेेंं हर किस्म की दूकानें संचालित है। इसके अतिरिक्त वकील व प्रेस काम्पलेक्स भी है। इस वजह से प्रतिदिन पांच से सात हजार लोगों का आना जाना होता है। इंदिरा मार्केट मेंं कई व्यापारी निगम का दूकानो में संचालित है जो कई वर्षो से निगम को किराया दे रहे है। लेकिन पार्किंग की समस्या के कारण उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
पसरा लगाने वालों के कारण हो रही है परेशानी
इंदिरा मार्केट के भीतर छोटे व्यवसायियों के बैठने की कोई जगह निर्धारित नही है। त्यौहार के समय जिसे खाली जगह दिखाई देती है वह पसराा लगाकर बैठ जाता है। इससे पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। मार्केट के भीतर अतिक्रमण की भी समस्या है दूकानदार अहाते तक सामान बढ़ा लेते है जिससे ग्राहको को परेशानी होती है। नगर निगम का बाजार विभाग समय समय पर चेतावनी देकर जुर्माने की भी कार्यवाही करता है लेकिन इसके बाद भी स्थिति मे सुधार नही हुआ है।
जनदर्शन में व्यापारियों से लगाई है गुहार
पार्किंग की समस्या से चौपट हो रहे कारोबार से चिंतित व्यापारियों ने कलेक्टर जनदर्शन से गुहार लगाई है और जिले की नई कलेक्टर को अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। कलेक्टर द्वारा इस मामले में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया है।