पाक पीएम इमरान खान का कोरोना टेस्ट नतीजा निगेटव, मिली राहत
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए सुकून भरी खबर आई है उनका कोरोना वायरस टेस्ट का नतीजा निगेटिव आया है। इमरान ने 15 अप्रैल को एधी फाउंडेशन के चीफ अब्दुल सत्तार एधी के बेटे फैसल से मुलाकात की थी। फैसल बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसे देखते हुए इमरान का टेस्ट कराने का फैसला किया गया। स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने बुधवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान का आज सार्स-कोव-2 का टेस्ट किया गया,(वायरस जिसके स्ट्रेन से कोविड19 बीमारी होती है)। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि उनका टेस्ट निगेटिव रहा।’
हालांकि, इमरान एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। फैसल के संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों की भी पहचान की जा रही है। इसके बाद सभी का कोरोना संबंधी टेस्ट किया जाएगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। बुधवार को वायरस मरीजों का आंकड़ा 10,129 हो गया है। इनमें अब तक 212 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, संक्रमित लोगों में 2,156 ऐसे हैं जो रिकवर हो चुके हैं।