आप नेता अमर अग्रवाल गिरफ्तार, जमीन विवाद पर भाजपा नेता पर चलाई थी गोली…

agarwal-01

रायगढ़। जमीन विवाद पर भाजपा नेता को गोली मारने वाले आप नेता अमर अग्रवाल को रायगढ़ पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है| पुलिस ने दिल्ली भागने की जुगत में आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट में धर दबोचा| इधर घायल भाजपा नेता गोपाल गिरी का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार जारी है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है|

बता दें कि सोमवार को जमीन विवाद पर खरसिया में आप नेता अमर अग्रवाल के भाजपा नेता गोपाल गिरी को गोली मारे जाने की खबर से सनसनी मच गई थी| घायल गोपाल गिरी को खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था|

मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया| जांच में मालूम हुआ कि आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में है| इस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर रायगढ़ पुलिस ने रायपुर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया|

रीसेंट पोस्ट्स