इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 11 अवार्ड दुर्ग के नाम, बेस्ट ब्रांच में भी अव्वल नंबर
दुर्ग| दुर्ग जिले के तमाम चिकित्सक लगातार कई सामाजिक कार्यक्रमों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्त दान शिविर जैसे कार्यों में अपनी उत्कृष्ट भागीदारी दे रहे हैं। बीते दिनों बिलासपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का स्टेट लेवल सम्मेलन आयोजित किया गया। इस आयोजन में दुर्ग को सर्वोत्कृष्ट शाखा एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट भागीदारी हेतु प्रथम पुरस्कार दिया गया।
इसके साथ ही डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह ठाकुर को सर्वोत्कृष्ट अध्यक्ष का पुरस्कार एवं डॉ राजीव चंद्राकर को सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार प्रदान किया गया। दुर्ग जिले के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति को सुधारने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाए गए। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता भी बढ़ी। इसके अलावा अंगदान, रक्तदान के लिए लोगों में जागरूकता भी फैलाई गई जिस वजह से दुर्ग को कम्युनिटी सर्विस एवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया।
आयोजित किए गए कार्यक्रम में डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ राजीव चंद्राकर, डॉ रवि शुक्ला, डॉ अर्चना चौहान, डॉ राजेश सिन्हा एवं डॉ संगीता सिन्हा को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए अध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष सराहनीय पुरस्कार से नवाजा गया। आज भी चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम को बेहतर बनाने की बहुत आवश्यकता है। इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए निवृत्त्तमान प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर शरद पाटणकर ने शासन से नर्सिंग होम एक्ट एवं चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम को बेहतर तरीके से लागू करने की मांग रखी है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्यामलाल जायसवाल, बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अटल श्रीवास्तव एवं सुशांत शुक्ला विधायक उपस्थित रहें। इस दौरान लगभग 400 चिकित्सक उपस्थित रहे और स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के समक्ष समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विनोद तिवारी ने IMA के ग्रामीण क्षेत्रों में आईएमए के सदस्यों द्वारा सेवाएं देने का वादा किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए विभिन्न चिकित्सकों ने अपने-अपने अनुभव भी साझा किए।
इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
– डॉ प्रभात पांडे को 2025 के लिए प्रदेश अध्यक्ष
– डॉ कौशलेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष
– डॉ राजू भैसारे जोनल चेयरमैन
– डॉ शरद पाटणकर और डॉअजय गोवर्धन को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य
– डॉ राजेश सिन्हा को आई एम ए ए एम एस का चेयरमैन