अब डोंगरगढ़ में भी रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस…
रायपुर| डोंगरगढ़ आने जाने वालों के लिए एक राहत की खबर है। दरअसल, नागपुर-बिलासपुर-नागपुर चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस अब डोंगरगढ़ में भी रुकेगी। कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा हुई थी, अब रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। नागपुर से बिलासपुर जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस 6 मार्च और बिलासपुर से नागपुर जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस 7 मार्च को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एक मिनट के लिए रुकेगी।
इसके पहले वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया में ही था। डोंगरगढ़ के यात्री इस ट्रेन के ठहराव के लिए लगातार मांग कर रहे थे। रेलवे के इस निर्णय से डोंगरगढ़ दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। बता दें कि डोंगरगढ़ के उन्नयन और विकास के लिए पर्यटन विभाग के प्रसाद योजना के तहत 45 करोड़ की लागत के कार्य प्रगति पर हैं।
डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी तीर्थ के अतिरिक्त भगवान बुद्ध का तीर्थ प्रज्ञा गिरि और आचार्य विद्यासागर की कर्मस्थली चंद्र गिरि तीर्थस्थल भी है।
रेलवे के मुताबिक नागपुर-बिलासपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 4:29 बजे पहुंचेगी और 4:30 को रवाना होगी। इसी प्रकार बिलासपुर से नागपुर जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 9:21 बजे पहुंचेगी और 9:22 बजे रवाना होगी।
वहीं, रेलवे ने कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस और बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में 12 मार्च से तथा कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 13 मार्च से मिलेगा।
ठीक इसी तरह बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में 12 मार्च से और नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में 14 मार्च से उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी। इससे ट्रेन की गति भी बढ़ जाती है।