खुशखबरी दिल्ली व कोलकाता के लिए डारेक्ट फ्लाइट 12 से…

बिलासपुर| केन्द्र सरकार ने बिलासपुर से दिल्ली व कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा के संचालन की अनुमति दे दी है। अब 12 मार्च से डारेक्ट फ्लाइट की सुविधा शुरू हो जाएगी। जो पूरे अंचल के लिए अच्छी खबर है। अब बिलासपुरियंस भी सीधी विमान सेवा का लाभ लेकर दिल्ली व कोलकाता सीधे पहुंच सकेंगे। इस दिन बिलासा विमानतल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीधी विमान का जिम्मा अलायंस एयर कंपनी को दी गई है।

बता दें, बिलासा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अब महानगरों के लिए होने लगी है। विमानतल के उन्नयन के साथ ही हवाई सुविधा में विस्तार होने लगा है। प्रथम चरण में बिलासपुर से देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्णय केन्द्र सरकार ने लिया है।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले विमानन मंत्रालय ने इसकी घोषणा कर दी है। इसकी औपचारिक शुरूआत 12 मार्च से हो रही है। समय शेडयूल्ड में विमान की आवाजाही का समय तय किया जाएगा।
बिलासपुर से देश के प्रमुख महानरों के लिए विमान सेवा विमानतल का उन्नयन व सेना से जमीन वापसी को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति लगातार दबाव बना रही है।

हाल के दिनों में मानव श्रृंखला का आयोजन कर न केवल राज्य व केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने में सफलता पाई बल्कि शहरवासियों को इस मुद्दे पर जोड़ने में भी पदाधिकारी सफल रहे। विमानतल से बेहतर सुविधा के लिए समिति के बैनर तले सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को धरना आंदोलन अनवरत जारी है।

हवाई सुविधा की मांग को लेकर अधिवक्ता संदीप दुबे व कमल दुबे ने जनहित याचिका दायर की है। दोनों याचिकाओं पर हाई कोर्ट में एक साथ सुनवाई हो रही है। कोई इस मामले का गंभीरता से ले रही है। कहीं न कहीं इस उड़ान के लिए हाईकोर्ट का भी सहयोग मिला है। कोर्ट ने 256 एकड़ जमीन को स्थायी हस्तातंरण की अनुमति भी दे दी है। इससे रनवे विस्तार के साथ ही नाइट लैंडिंग के काम में गति आएगी।