नक्सलियों ने ग्रामीण का किया अपहरण कर उतारा मौत के घाट
बस्तर| बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों का बर्बरता जारी है। इस क्रम में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को अगवा कर मार डाला है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च को ग्रामीण का अपहरण किया गया था और उसके तीन दिन बाद नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना पुष्टि की है। हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बता दें कि हाल ही में दो बीजेपी नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों ने एक युवक को पहले घर से उठा लिया फिर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के नक्सलियों ने शुक्रवार को पेठा गांव के एक 35 साल के युवक का अपहरण कर लिया। युवक का नाम कुशु हेमला है। घर वालों ने युवक को ढूंढा लेकिन कहीं युवक का पता नहीं चल पाया। करीब दो दिन बाद रविवार देर रात युवक का शव पाता कुटरु के पास सड़क पर मिला।
दरअसल, मृत युवक के दोनों भाई पुलिस जवान है और बस्तर में ही अलग अलग जगह पदस्थ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में बीजापुर में नक्सलियों ने दो बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी थी। कोटमेटा इलाके से बीजेपी नेता कैलाश नाग का नक्सलियों ने पहले अपहरण किया फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
इससे पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला की शादी समारोह में धारदार हथियार से वार कर हत्या की थी। हालांकि नक्सलियों की बढ़ती घटनाओं के बाद बस्तर में करीब 43 भाजपा नेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।