रायपुर के भटगांव में अफशा मस्जिद का शुभारंभ : मुसाफिरों के लिए 24 घंटे निशुल्क व्यवस्था

रायपुर| भटगांव माना बस्ती न्यू हाइवे पर रविवार 10 मार्च को अफशा मस्जिद का शुभारंभ किया गया। यह मस्जिद रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ की खूबसूरत मस्जिदों में शुमार होगी। इस मस्जिद में हर समाज के मुसाफिर को 24 घंटे गरम खाने, फिल्टर पानी, कुछ घंटे आराम करने व दवाखाने की व्यवस्था दी जाएगी। यह सभी व्यवस्था निशुल्क होगी।

मोहम्मद सिराज ने बताया कि ऐसी मस्जिद अरब देशों में देखने को मिलती है। यह मस्जिद खास तौर पर मुसाफिरों की खिदमत की नीयत से बनाया गया है। पूरे देश में यह पहली मस्जिद होंगी जो खिदमत करेगी। सैय्यद फैसल रिज़वी व उनके परिवार द्वारा इस मस्जिद की देखरेख व खिदमाती काम को अंजाम दिया जाएगा।

भविष्य में शासन-प्रशासन से अनुमति लेकर कर रायपुर दर्शन की लिस्ट में इस खूबसूरत मस्जिद को भी शामिल करने की कोशिश की जाएगी।

इस मस्जिद को कौमी एकता का मरक़ज़ भी माना जा रहा है क्योंकि इसके शुभारंभ के लिए मुस्लिम समाज के साथ सर्व समाज के प्रमुख लोग उपस्थित हुए। मस्जिद के शुभारंभ पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही सहयोग रुपी अलग-अलग समाज द्वारा वाटर कूलर, लाइट, श्रमदान दिया गया। सभी ने इस मस्जिद में होने वाली मुसाफिरों की खिदमत में अपनी सेवा देने का वादा किया।

इसमें आर्क बिशप कैथोलिक चर्च बिशप विक्टर हैंनरी, फादर सबेस्टीयन, वीं के कासु, शादानी दरबार की ओर से नन्दलाल, दीपक कुकरेजा, सिख समाज से बाबा बूढ़ा साहब से सरदार मनमोहन सिंह, दलेर सिंह, रंधावा, गुरमुक सिंह चिमा, सतनामी समाज की ओर से धरम, मनीष रात्रे, जयंती लाल , बौद्ध समाज के प्रमुख, भटगांव के पंच सरपंच उपस्थित हुए