यात्रियों से भरी बस पर बदमाशों ने किया पथराव, शिकायत दर्ज
जगदलपुर। रविवार की देर रात रायपुर से जगदलपुर आ रही एक यात्री बस में असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया। घटना की जानकारी कोंडागांव थाना प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुँची टीम को देख आरोपी भाग गए। मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि रायपुर से जगदलपुर आ रही एक यात्री बस में रात करीब 11 से 12 बजे के बीच असामाजिक तत्वों के द्वारा कोंडागाँव से लगे गांव में अचानक से पत्थर बाजी शुरू हो गई। जिस दौरान यह घटना घटित हुई उस समय यात्री बस में सो रहे थे, अचानक से हुए इस हमले में एक बात यह रही कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार से कोई भी चोट नहीं आई, लेकिन घटना को देखते हुए बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नही रोका और आगे बढ़ गया, बस में करीब 30 से अधिक यात्रियों के बैठे जाने की बात भी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि एनएच 30 कोंडागांव के पास यह पहली घटना बताई जा रही है, इससे पहले इस तरह का कोई भी मामला सामने नही आया है, जिससे कि असामाजिक तत्वों के द्वारा इस तरह से यात्री बस में सो रहे यात्रियों के ऊपर ऐसे पथराव किया जा सके। मामले के बारे में कोंडागाँव थाना प्रभारी प्रह्लाद यादव ने बताया कि बीती रात यात्री बस में पथराव करने की बात सामने आई थी, लेकिन किसी को भी कोई चोट नही आई, घटना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भी गई थी, लेकिन कोई भी आरोपी मौके पर नहीं मिला है। बस में देर रात हुए पथराव के बाद सोमवार की सुबह तक किसी भी तरह से यात्री बस चालक की ओर से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे कि घटना के बारे में और विस्तार से जानकारी मिल सके, फिलहाल इसके बावजूद भी पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है।