कोहका की सरकारी जमीन हाउसिंग बोर्ड को हेन्ड ओवर, भू-माफियाओं ने कर रखा था कब्जा, प्रशासन ने छुड़ाया
दुर्ग (चिन्तक)। कोहका में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसके अवैध प्लाटिंग करने की शिकायत मिल रही थी। भू माफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था और इसकी अवैध प्लाटिंग कर बेचने की फिराक में थे।
जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी ली। संबंधित लोगो को नोटिस जारी की और सरकारी जमीन की नापजोख करके मार्किंग की। इसके बाद इस जगह को हाउसिंग बोर्ड के हैंडओवर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था और बकायदा अवैध प्लाटिंग करके इसे बेचने की तैयारी भी शुरू कर दी थी।
इसकी शिकायत वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन से की गई। इसके बाद ही राजस्व का अमला हरकत में आया। बताया गया है कि नगर निगम ने इस जगह को गार्डन बनाने प्रस्तावित रखा था लेकिन गार्डन नही बनने से भूूमाफिया इस जमीन के लिए सक्रिय हो गए थे।
घटना स्थल पर जांच के लिए गई टीम में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता पुष्पराज राठौर निगम अधिकारी जगमोहन वर्मा, आर.आई. मधूसूदन टेम्मुलकर पटवारी नरसिंह कुमार व अन्य मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि भूमि खसरा नंबर 1228, 1226 रकबा क्रमश: 80,100, 0670 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन करीब 1.925 एकड़ है। इस जमीन पर लंबे समय से कब्जे की शिकायत मिल रही थी। सरकारी जमीन हाउसिंग बोर्ड ने रिकार्ड में दर्ज है। इस पर लगातार कब्जा किया जा रहा था। इसके अलावा आसपास के लोगों द्वारा भी कब्जा करने और अवैध प्लाटिंग करके बेचने की शिकायत सामने आई थी। इसकी शिकायत जब वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की तो उन्होने इसे गंभीरता से लिया और उच्चाधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके बाद अधिकारियों ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया। इसके बाद जुनवानी रोड कोहका में अधिकारियों का दल जांच के लिए पहुंचा। अब यह जमीन हाउसिंग बोर्ड के सुपुर्द कर दी गई है। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि सबसे पहले पूरी जगह को बाउण्ड्रीवाल बनाकर सुरक्षित किया जाएगा इसके बाद कार्ययोजना बनाकर जगह का उपयोग किया जाएगा।