एक्शन मोड में आबकारी विभाग , रेड लेवल स्कॉच व्हिस्की समेत 153 लीटर शराब जब्त
रायपुर। राजधानी में होली के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शराब दुकानों में गड़बड़ियां रोकने की तैयारी शुरू कर दी है|इसी कड़ी में आज आबकारी विभाग ने शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की|
मध्य प्रदेश की रेड लेवल स्कॉच व्हिस्की समेत 153 लीटर शराब जब्त की गई| पकड़ी गई शराब की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है| वहीं शराब तस्करी के लिए उपयोग किए जा रहे 4 वाहन भी जब्त किए गए| इस दौरान आबकारी विभाग ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
आबकारी उपायुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है|