BSP स्कूल की 53 महिला सफाईकर्मियों के साथ धोखाधड़ी, एटीएम और पैसा लेकर ठेकेदार फरार

दुर्ग। बीएसपी स्कूल की 53 महिला सफाईकर्मियों के साथ ठेकेदार द्धारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसे लेकरआम आदमी पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के मेहरबान सिंह डॉक्टर एसके अग्रवाल एवं पीड़ित महिला ने बताया कि ठेकेदारके द्वारा महिलाओं को बीएसपी स्कूल में झाड़ू पोछा के काम पर रखा गया था। बदले में 5 हजार रुपए महीना देने की बात की गई, लेकिन महिलाओं को मेहनताना के रूप में मात्र ढाई हजार रुपए देकर सात महीने कार्य करवाया गया।

यही नहीं ठेकेदार ने महिलाओं का खाता खुलवाकर उन सभी महिलाओं के एटीएम को अपने पास रखा जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती तब तक ठेकेदार पैसा लेकर चंपत हो गया। पीड़ित महिलाओं ने कई थानों के चक्कर लगाए। आईजी व एसपी से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। हार मानकर महिलाओं ने दुर्ग न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 1 मार्च को न्यायालय में महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाया गया। वही आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ओर उसे फरार आरोपी के खिलाफ 420का केस दर्ज किया गया|