दुनिया में मरने वालों की संख्या दो लाख के पार

0

महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 29 लाख से ज्यादा

वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में इससे मरने वालों की संख्या दो लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। यही नहीं इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 29 लाख से ज्यादा हो गई है। मरने और संक्रमित लोगों की संख्या ऐसे समय पर बढ़ी है जब अमेरिका सहित कई देश लॉकडाउन में ढील देने जा रहे हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्या 54,256 पहुंच गई है। अमेरिका में जारी कोरोना महासंकट के बावजूद जार्जिया, ओकहोमा और अलास्का में लॉकडाउन में ढील दी गई है। इसका मकसद लॉकडाउन की वजह से हो रही आर्थिक क्षति को कम किया जा सके। राज्यों के गवर्नरों ने सलून, स्पा आदि को खोलने की अनुमति दे दी है। अलस्का में भी रेस्त्रां के अंदर डाइन इन सर्विस और अन्य बिजनेस खुल गए हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर आशान्वित होने के बावजूद ट्रंप ने 484 अरब डॉलर के बिल पर साइन किया है ताकि नियोक्ताओं और हॉस्पिटल को इस महासंकट से बचाया जा सके। पिछले 5 सप्ताह में अमेरिका में करीब दो करोड़ 60 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्लाई किया है।

इटली में 24 घंटे में 415 लोगों की मौत

इटली में शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गई और इसके 2,357 नये मामले सामने आए हैं। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इटली में इससे अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,95,000 है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में ज्यादातर मामले सामने आए हैं। शनिवार को भी यहां 700 नए मामले सामने आए हैं।

ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 20 हजार

ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गई। इस सप्ताह एक दिन में हुई मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग की ओर से जारी इन आंकड़ों में अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्रों से बाहर हुई मौतों की संख्या शामिल नहीं है, लिहाजा मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। पिछले महीने राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा निदेशक स्टीफन पोविस ने डाउनिंग स्ट्रीट में दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि अगर मृतकों की संख्या 20 हजार से कम हो तो बेहतर होगा। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत के बाद 51 दिन के भीतर ही मृतकों की संख्या इस आंकड़े को पार कर गई है।

स्पेन में 24 घंटे में कोरोना के 3000 मामले

स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,944 मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 206,000 पहुंच गई है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से प्रतिदिन के आंकड़े में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में 378 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी से मृतकों की संख्या लगभग 23 हजार हो गई है। दुनिया में अमेरिका और इटली के बाद स्पेन इस वायरस से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स