हाउसिंग बोर्ड विभाग ने Queens Club को किया सील। क्लब पर बकाया थे 37 लाख रुपए

शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ हाऊसिंग बोर्ड ने रविवार को एक बार फिर से विवादास्पद क्वींस क्लब के दरवाजे पर ताला जड़ दिया है। हाऊसिंग बोर्ड ने यह कार्रवाई शुल्क नहीं जमा करने पर की है।

उल्लेखनीय है कि क्वींस क्लब का निर्माण छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल द्वारा अपनी भूमि पर किया गया है और इसका संचालन निजी हाथों में सौंपा गया है और प्रशासन को बिना बताए नाम बदलकर क्लब का संचालन किया जा रहा था। पहले भी क्वींस क्लब विवादों में रहा है। क्लब में दो बार फायरिंग हो चुकी है। क्लब को सील करने के पहले हाउसिंग बोर्ड द्वारा नोटिस भी जारी किये गए, मगर वर्तमान क्लब संचालक द्वारा किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई। क्लब पर बकाया थे 37 लाख रुपए|

 

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page