बड़ा हादसा टला : तेज आंधी से फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

fall-ciling

भिलाई। सोमवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जीई रोड चंद्र मौर्य चौक ओवरब्रिज ब्रिज के नीचे लगा फॉल्स सीलिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हवा इतनी तेज चल रही थी कि थोड़ी देर में एक के बाद एक तीन सीट भरभराकर नीचे गिर गई| इस दौरान ओव्हर ब्रिज के नीचे से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए| गनीमत रही कि इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। वरना कोई भी इन भारी-भरकम फॉल सीलिंग के नीचे आकर बुरी तरह से हताहत हो सकता था| सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर गिरे फॉल सीलिंग के मलबे को हटाया।

 

रीसेंट पोस्ट्स