डियर Taxpayer, ध्यान दें! 31 मार्च को खत्म हो रही ये डेडलाइन

शेयर करें

न्यूज़रूम| ITR आईटीआर फाइल : 31 जुलाई 2024 तक आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट है| इसमें अभी काफी टाइम है|

Tax Saving टैक्स सेविंग : लेकिन मार्च महीना एक लिहाज से बेहद खास है, अगर आप टैक्स सेविंग के बारे में सोच रहे हैं तो ध्यान दें|

टैक्स छूट : वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स छूट प्राप्त करने के लिए 31 मार्च तक निवेश के काम को पूरा कर लें| टैक्स छूट का लाभ वरना बाद में आपको इस वित्त वर्ष में टैक्स छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा|

पीपीएफ, SSY जैसी स्कीम्स : पीपीएफ, SSY जैसी स्कीम्स में अगर आपने पूरे साल एक भी रुपए का निवेश नहीं किया है, तो अभी मौका है|

31 मार्च लास्ट डेट : इस काम को 31 मार्च से पहले कर लें| ताकि आप इसका डिटेल अपने आईटीआर में दिखाकर उसका लाभ उठा सकें|

फाइनेंशियल ईयर : अगर आप 31 मार्च से पहले ऐसा कर लेते हैं तो उसे इस फाइनेंशियल ईयर में काउंट किया जाएगा|

FY 2024-25 : अगर आप 31 मार्च के बाद निवेश करते हैं तो उसका फायदा आपको FY 2024-25 के लिए मिलेगा|

 

You cannot copy content of this page