ATM में छेड़छाड़ कर निकाले 22 हजार, बैंक मैनेजर ने की शिकायत
बिलासपुर| रिंग रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर ग्राहकों के 22 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। ग्राहकों की शिकायत पर बैंक प्रबंधन ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस को सौंपा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
बता दें, रिंग रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में विल्सन होरो प्रबंधक है। उन्होंने बताया कि बैंक के पास ही एटीएम है। इसके माध्यम से उनके बैंक के ग्राहक अपने खाते की रकम निकालते है।
इसके अलावा दूसरे बैंक के ग्राहक भी यहां से रुपये निकाल सकते हैं। दूसरे बैंक के ग्राहक ने आनलाइन शिकायत कर बताया कि दो मार्च को रात आठ बजे के करीब 2500 रुपये गलत तरीके से निकाल लिया गया।
इसी तरह छह मार्च की रात आठ बजे एक ग्राहक के खाते से नौ हजार 500 रुपये और 10 मार्च की शाम सात बजे 10 हजार रुपये एटीएम में छेड़छाड़ कर निकाले गए। ग्राहकों की शिकायत पर बैंक ने मामले की जांच की।
बैंक के जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। इसमें एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कुछ लोग एटीएम में छेड़छाड़ करते हुए रकम निकालते दिखे। प्राथमिक जांच के बाद बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।