आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का चौथी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी घटा
मुंबई। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ का मुनाफा वित्त वर्ष 2019- 20 की चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत घटकर 179.5 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने कहा है कि निवेश पर 18,898 करोड़ रुपए के भारी भरकम नुकसान और सुरक्षा वाली पॉलिसी पर नकद खर्च में तेजी वृद्धि के चलते उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि वर्ष के दौरान उसे ऊंची मार्जिन के नये कारोबार में 12.5 प्रतिशत वृद्धि रिकार्ड की लेकिन बाजार निवेश में उसे 18,898 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है जबकि एक साल पहले इस निवेश पर उसे 5,839 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश के प्रमुख शेयर सूचकांकों में अकेले मई माह में ही 35 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। आलोच्य अवधि जनवरी से मार्च 2020 के दौरान कंपनी की प्रीमियम आय 4.17 प्रतिशत बढ़कर 10,475 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले यह 10,056 करोड़ रुपए रही थी। सुरक्षा प्रीमियम इस दौरान 55 प्रतिशत बढ़ गया जिससे कंपनी के कुल कारोबार में इसका हिस्सा 15 प्रतिशत तक बढ़ गया। सुरक्षा पालिसी की बिक्री में इस वृद्धि की वजह से भी कंपनी की शुद्ध आय में कमी आई है क्योंकि नियमनों के मुताबिक ऐसी प्रत्येक पालिसी के लिए शुरू में ही पूरा कवर रखना होता है। बहरहाल, कंपनी को पूरे वित्त वर्ष 2019- 20 में 1,069 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यह भी पिछले साल के मुकाबले 6.31 प्रतिशत कम रहा है।