पीएम मोदी बोले- सभी राज्यों के सामूहिक प्रयास का दिख रहा लाभ

0

कोरोना लॉकडाउन को लेकर सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से रूबरू हुए पीएम

नई दिल्ली। कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए कोरोना संकट पर चर्चा की। जामकारी के अनुसार, पीएम ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन का देश को लाभ मिला है। उन्होंने लॉकडाउन पर राज्यों को संयम का मंत्र भी दिया। इससे पहले अब तक पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ तीन बार बैठक कर चुके हैं। पीएम के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं। पीएम मोदी ने बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सामूहिक प्रयास का लाभ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का हमें लाभ मिल रहा है। देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है। पीएम ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले में भारत बेहतर स्थिति में है।

सूत्रों के अनुसार, केरल के सीएम पी विजयन इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं ले रहे हैं। उनकी जगह राज्य के मुख्य सचिव मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि केरल लिखित में पीएम मोदी को अपनी सलाह दे चुका है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं। हाल के दिने में केंद्र और बंगाल सरकार के बीच कोरोना के मसले पर काफी तनातनी रही है। कहा जा रहा था कि इस तनातनी के कारण ममता बैठक में भाग नहीं लेंगी लेकिन आज वह पीएम संग बैठक में मौजूद हैं। इस मीटिंग में पीएम मोदी 3 मई को समाप्त होने वाले लॉक डाउन 2।0 के बाद के एक्जिट रूट के बारे में बात कर रहे हैं। पीएमओ सूत्रों के अनुसार अधिकतर राज्य 3 मई के बाद भी बंदिशें जारी रखना चाहते हैं लेकिन इनके बीच कई मोर्चे पर छूट भी चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस शासित राज्य मीटिंग में यह प्रस्ताव रखेंगे कि अब आगे से लॉकडाउन की रणनीति को राज्यों के जिम्मे छोड़ दिया जाना चाहिए और वे अपनी जरूरतों के हिसाब से लागू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स