दिल्ली में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए 293 नए केस
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,918 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 293 नए केस सामने हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 8 लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से 877 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेशन के लिए संपर्क किया जा रहा है। दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी के जरिए भी इलाज हो रहा है। दिल्ली के लिए 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,987 हो गई है। दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। दिल्ली संक्रमण की स्थिति यह है कि जगह-जगह कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। दिल्ली में हॉटस्पॉट-कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। बीते 24 घंटे में 2 नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। कुम्हार गली से चौपाल चौक, मुबारकपुर और आदर्श नगर के मजलिस पार्क की गली संख्या 3,4 और 5 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन इलाकों में अब पाबंदियां और बढ़ा दी हैं।