पालकों की जेब पर डाका डालने वाले ‘बुक डिपो’ पर छापेमारी, शोकॉज नोटिस भी जारी …
बलौदाबाजार। पालकों की शिकायत पर अपर कलेक्टर के.एल चौहान ने संज्ञान लिया और लूट मचाने वाले बुक डिपो पर कार्रवाई करने जांच कमेटी का गठन किया है| अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी पर नापतौल विभाग बुक डिपो पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू की| की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी पर नापतौल विभाग बुक डिपो पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू की है| जिसमें प्रथम दृष्टया निर्धारित मुल्य से अधिक मूल्य लिखकर मामला सामने आया है| जिस पर दुकानदार सहित प्रकाशक को नोटिस जारी किया गया है|
नापतौल विभाग ने छापामार कार्रवाई कर सुनील बुक डिपो बलौदाबाजार और हरपर कोलियन्स पब्लिसर गुरूग्राम हरियाणा के खिलाफ विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है| उक्त नोटिस का जवाब 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं|