पोको का नया 5जी स्मार्टफोन पोको एफ2 अगले महीने हो सकता लॉन्च
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको शीघ्र ही बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में लगी है। कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए पोको एक्स2 (पोको एफ2) की सफलता के बाद अब खबर है कि पोको एफ2 लॉन्च करेगी। एंड्रॉयड ऑथेरिटी से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल रिपोर्ट में जानकारी ट्विटर के कुछ लीक जानकारियों के हवाले से दी गई है। ट्विटर हैंडल पर पोको एफ2 की कुछ जानकारी लीक हुई है। इसके अलावा भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी पोको के आने वाले फोन को लेकर जानकारी दी है, कहा गया है कि पोको के अपकमिंग एम2004जे11जी डिवाइस को आईएमईआई के डेटाबेस पर स्पॉट किया है। आगे कहा गया कि इस फोन का नाम पोको एफ2 हो सकता है, इसके साथ ही चीनी टिप्सटर का कहना है कि पोको एफ2 को सबसे पहले चीन में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पोको एफ2 में एचडी डिस्प्ले और 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इस फोन को लेकर कई जगह से अफवाहें आ रही हैं, इसलिए ये कहना मुश्किल होगा कि असल में फोन किन फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा बता दें कि पहले पोको, शियोमी के सब-ब्रैंड के तौर पर मौजूद थी, जिसे बाद में कंपनी ने इंडिपेंटेंड ब्रैंड के तौर पर पेश कर दिया। कुछ साल पहले बाज़ार में पोको एफ1 भी लॉन्च किया जा चुका है, जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।