चोरी के बाद ट्रक से लिफ्ट मांगकर होते थे फरार, तीन आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस ने जिले में हुई 10 बड़ी चोरियों का एक साथ खुलासा किया है, इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला एक सोनार भी शामिल है, जप्त किया गया चोरी का माल 4 लाख 32 हजार का बताया जा रहा है।

दरसअल मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में रहने वाला गणपत मोहनिया जो 18 साल की उम्र से चोरी के पैसे में लिप्त है, वह अपनी 40 साल के करियर में पहली बार पुलिस के हाथ लगा है,गणपत मोहनिया अपने परिवारों के सदस्यों को साथ रख कर ही गिरोह ऑपरेट कर रहा था, यह गिरोह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अनगिनत चोरियों को अंजाम दे चुका है|

फिलहाल धमतरी में हुई 10 चोरी के मामलों को इन्होंने कबूला है, पुलिस ने बताया कि यह गिरोह कभी कहीं जाने आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल कभी नहीं करता,यह हमेशा ट्रक में लिफ्ट लेकर सफर करते हैं, जिस जगह चोरी का अंजाम देना होता है,वहां आउटर में रख कर पहले रेकी करते हैं,और लंबे समय से सूने पड़े मकान को अपना निशाना बनाते हैं, चोरी का माल यह धार जिले में ही एक सोनार को बेचा करते थे,धमतरी पुलिस एक के बाद एक चोरी के बाद लगातार तलाश में लगी हुई थी,

इसके लिए सैकड़ो की संख्या में सीसीटीवी फुटेज चेक किया गे,तब जाकर आरोपियों का सुराग मिला,और कई दिनों की मेहनत के बाद मध्य प्रदेश के धार जिले से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है,इस मामले में कई आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में बांकी कई आरोपियों की तलाश की जा रही है, आरोपियों से अभी और पूछताछ की जाएगी,ताकि इनके द्वारा की गई और दूसरी चोरियों का भी खुलासा किया जा सके, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 32 हजार रुपए बताई जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स