विश्व रंग-मंच दिवस के उपलक्ष्य पर कोसा नगर के कृषक आसिर खान ने मशीन की डिलेवेरी प्राप्त की

शेयर करें

दुर्ग(चिन्तक)। बुधवार दिनाक 27-03-2024 विश्व रंग मंच दिवस रंगमच दिवस सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र नही है बल्कि लोगो तक अपनी बात पहुचाने का भी एक बेहतरीन जरिया है एवं आज ही के दिन संत तुकाराम की जयंती भी है ।

ऐसे शुभ अवसर पर कोसा- नगर भिलाई के कृषक आसिर खान अपने भ्राता आमीर इमाम खान के साथ गणेश जी की पूजा आराधना करते हुए खेती कार्य मे उत्कृष्टअत्याधुनिक बहुफसलीय सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टिंग मशीन के- एस 9300 खरीदने का निर्णय लेकर भाव विभोर हुए ।

कहा जाता है की गणेश जी की सच्चे मन से विधिवतपूजा आराधना करने से सफलता एवं सभी दुख- बधाऐ दूर होती है, और जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आती है ।

मशीन की डिलेवरी प्रदान करते हुए शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स उत्तम चंद भंडारी कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण शाखा प्रबंधक खेमचंद् गुप्ता पुजारी अजय चौधरी मेकनिक किशोर निषाद एवं जेवरा- सिरसा ब्रांच के प्रभारी विवेक ठाकुर व मशीन ग्रहण करते हुए आसिर खान भ्रांता आमीर इमाम खान पिता जमीर हसन खान मित्र सतीष दिवाकर इत्यादि साथीगण उपस्थित थे।।

You cannot copy content of this page