मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका, आज से महंगी हुई शराब, जानिए नई कीमत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई है| नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ाई गई है| प्रदेश में अब आज से क्वार्टर में 10 रुपये और बोतल में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है| राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है| इस नई नीति के अनुसार, शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास, कोरोना के समय लगाए सभी टैक्स हटाए जाने और अधोसंरचना और विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया है| नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है|

वर्ष 2024-25 के लिए देशी मदिरा मसाला और प्लेन के लिए फुटकर विक्रय दर तय की गई है|

नई दर पैक साइज कीमत पुरानी दर

मसाला 750 एमएल 440, पुरानी दर 380 थी
प्लेन 375 एमएल 220, पुरानी दर 200 थी
मसाला 180 एमएल 110, पुरानी दर 110 थी

 

रीसेंट पोस्ट्स