गुरूद्वारा रोड में गड़बड़ाई यातायात व्यवस्था, लगातार लग रहा है जाम, पंजाब नेशनल व स्टेट बैंक के पास आधे सड़क पर पार्किंग बढ़ा दुर्घटना का खतरा
दुर्ग(चिन्तक)। राजेन्द्र पार्क चौक से स्टेशन की ओर जाने वाले गुरूद्वारा रोड में यातायात व्यवस्था का हाल बेहाल है। फलस्वरूप इस मार्ग मेंं हर आधे घंटे के अंतराल में जाम लग रहा है। इस वजह से आवागमन करने वालो को भारी परेशानी हो रही है। इस मार्ग में पंजाब नेशनल व स्टेट बैंक के पास आधी सड़क में गाडि़य़ों की पार्किंग हो रही है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना प्रबल हो गयी है।
यहां गौरतलब है कि गुरूद्वारा रोड शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक है। इस मार्ग पर आधा दर्जन बैंक, नर्सिंग होम चिकित्सकों की डिस्पेंसरी मेडिकल, कपड़ा गद्दा तकिया सहित दर्जनो की संंख्या में बड़े प्रतिष्ठान संचालित है।
इस मार्ग के चौड़ा होने की वजह से स्टेशन की ओर जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग होता है। इसके अतिरिक्त दुर्ग से धमधा, साजा, बेमेतरा की ओर आने जाने वाली बसों का भी आवागमन होता है। इसके अतिरिक्त दुपहिया वाहनो के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग आना जाना करते है।
वर्तमान में यह मार्ग यातायात अव्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण बना हुआ है। सड़क के चौड़ी होने के बाद भी लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसकी मुख्य वजह पूरे मार्ग में जगह जगह बेतरतीब ढंग से वाहनो की पार्किंग है। जिसे देखो वह खाली जगह देखकर अपनी गाड़ी $खड़ी कर देता है। कहीं भी व्यवस्थित पार्किंग नही है। सबसे बुरा हाल पंजाब नेशनल बैक के पास का है । यहां वाहनो की भारी संख्या दिन भर देखी जाती है।
https://youtu.be/FQxFcs4ibRY?si=HwsoYqp5DKJbRVqt
बैंक के पास पार्किं ग की कोई अपनी जगह नही है जिसके कारण यहां आधे सड़क पर पार्किंग की स्थिति बनी रहती है। शेष बची आधी सड़क में यातायात के दबाव की वजह से जाम लग जाता है। इससे भविष्य में कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। यातायात विभाग द्वारा शहर के भीतरी व्यस्ततम मार्ग में आवागमन को व्यवस्थित करने कोई पहल नही की जा रही है। फलस्वरूप आवागमन करने वाले भारी परेशान है।