धोखाधड़ी करके खाते से 47 लाख निकाले, पुलिस में शिकायत, भुवाल फाइनेंंस एण्ड ब्रोकर्स से सम्बद्ध रखने वाले ने किया कारनामा
दुर्ग(चिन्तक)। धोखाधड़ी करने के नये नये तरीकों का इस्तेमाल होने लगा है। फायनेंस करने की आड़ में धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 47 लाख रू. निकालने का मामला सामनेे आया है। बैंक खाते से निकाली गई रकम एक ऐसे खाते में ट्रांसफर की गई है जिसका खाताधारक से किसी भी तरह का कोई व्यवसायिक संबंध नही है। इस मामले की शिकायत मोहन नगर थाने से की गई है।
जानकारी के अनुसार सिकोला भाठा जयंती नगर निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता पिता स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता सिरसा खुर्द जेवरा सिरसा स्थित हनुमत पेडी प्रोसेसर के संचालक है। अखिलेश गुप्ता ने मोहन नगर थाना प्रभारी के नाम शिकायत में कहा है कि भुवाल फाइनेंस एण्ड ब्रोकर्स नमक फर्म से रूपेश जैन संबंध रखते हैं।
रूपेश जैन ने उनके भाई की फर्म हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज को 6 अप्रेल 2023 को भुवाल फाइनेंस एण्ड ब्रोकर्स से 40 लाख रू. दिलाए थे। हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज ने 19 मई 2023 को 40 लाख रू.वापस कर दिए। रकम वापसी के बाद उन्होने हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज को इसके लिए बनाए गए हुण्डी व चेक भी वापस कर दिए। इस विश्वास के आधार पर मैने भी 67 लाख की हुण्डी बनाई और चेक दिया।
रूपेश जैन द्वारा दो माह पहले हुण्डी और चिट्ठी तथा चेक बनाया गया लेकिन चेक में कोई नाम नही लिखा गया। यह कहा गया कि जिस फर्म से रूपए ट्रांसफर होंगे उसका नाम लिखवा लेंगे। इसके बाद रूपेश जैन लगभग दो माह तक रूपए ट्रांसफर करने के लिए टाल मटोल करते रहे लेकिन न ही रकम ट्रांसफर की और न ही हुण़्ड़ी व चेक को वापस किया।
शिकायतकर्ता अखिलेश गुप्ता का कहना है कि 22 मार्च 2024 को मेरे खाते से 47 लाख रू. निकाल लिए गए। मैने तत्काल जाकर बैंक में संपर्क किया और इसकी शिकायत की। बैंक द्वारा मेरे खाते में रकम डाल दी गई है। अखिलेश गुप्ता का कहना है कि मेरे खाते से रकम राजू रेडिमेड के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। राजू रेडिमेड फर्म से उनका किसी तरह का व्यवसायिक संंबंध नही है और न ही उन्हें जानते है। उन्होने कहा कि रूपेश जैन द्वारा मेरी हुण्डी में नगद लिखवाया गया है और दूसरे के खाते में रकम ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की गई है। उन्होने मोहन नगर थाना प्रभारी से इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए रूपेश जैन के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करने का आग्रह किया है।
संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करके जांच के बाद की जाएगी कार्यवाही-आकांक्षा पांडे
प्रशिक्षु आई.पी.एस. एवं मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि भुवाल फाइनेंंस एन्ड ब्रोकर्स के रूपेश जैन के विरूद्ध अखिलेश गुप्ता द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। इससे संबंघित पक्ष को नोटिस दिया जा रहा है। जांच के बाद इस मामले में दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।