नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले 3 आरोपियों को MP में पकड़ा गया, नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

दुर्ग। प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयु की टीम को सफलता मिली है। 3 आरोपियों को पुलिस ने जबलपुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों के पास से 3,86,050 रुपए की नशीली दवाइयां, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

आरोपी गोवर्धन प्रसाद बंछोर के द्वारा जबलपुर से नशीली दवाई को अनिल माधवानी निवासी रायपुर के द्वारा जबलपुर के राजकुमार गंगवानी के माध्यम से आर्डर करके मंगवाना बताया गया था। इस आधार पर अनिल माधवानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि राजकुमार गंगवानी निवासी जबलपुर के माध्यम से वह दवाइयों को मंगवाता था। इस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने कोतवाली के उप निरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व में टीम भेजकर राजकुमार गंगवानी को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने जबलपुर द्वारिका नगर क्षेत्र के राधे स्वामी मेडिकल फर्म से दवाई को लाकर अवैध रूप से बेचना बताया। राजकुमार गंगवानी के द्वारा नशीली दवाई सप्लाई करने वाले व्यक्ति लखन ओचानी के फर्म में सर्च करने पर पुलिस को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां अल्फ़ाजोलम, स्पास्मो मिली। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आधी प्रतिबंधित नशीली दवाइयां अपने साथी राजेश सोनी के पास स्टॉक में वह रख देता है।

 

जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम राजेश सोनी के घर में सर्च की। वहां पर नशीली दवाइयां अल्फ़ाजोलम, स्पास्मो व इंजेक्शन मिले। पुलिस ने आरोपी लखन ओचानी पिता बिरेंद्र राव ओचानी निवासी लाल माटी, झम्मन दास चौक जबलपुर, राजेश सोनी पिता नरेश सोनी निवासी आईटीआई प्रकेशर कॉलोनी जबलपुर एवं राजकुमार गंगवानी पिता स्वर्गीय मोहन दास गंगवानी निवासी जाग्रीवी नगर अनखैया जबलपुर के कब्जे से अल्फा जोलम टैबलेट 1,39,800 नग, ट्रामाडोल टेबलेट 8,520 नग एवं यूफेनारफीनक इंजेक्शन 1450 नग जिसकी कुल कीमत 3,86,050 रुपए है को जप्त किया है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 8,22,27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे), निरीक्षक महेश ध्रुव, ड्रग्स इंसपेक्टर पीताम्बर साहू, उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. जावेद खान, संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह आरक्षक शौकत हयात, धीरेन्द्र यादव एवं गौर सिंह, शामिल रहे। आरोपी राजकुमार गंगवानी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि अनिल माधवानी निवासी रायपुर के द्वारा ऑर्डर देने पर यहां से प्रतिबंधित दवाई को ट्रेवल्स के माध्यम से दुर्ग स्थित राकेश मेडिकल फर्म में भेजा जाता था।

 

रीसेंट पोस्ट्स