गर्मी के शुरूआती दौर से ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू, एक सप्ताह से लगातार अचानक कभी भी हो रही है बिजली गुल,लोग परेशान

दुर्ग(चिन्तक)। गर्मी का महीना अभी शुरू हुआ है इसके साथ शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। बताया गया है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार सूचना के बिना बिजली गुल हो रही है इसका कोई भी निश्चित समय निर्धारित नही है। इससे शहर के लोग अकारण हलाकान और परेशान हो रहे है।
यहां गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में कूलर व एसी के प्रयोग से बिजली की खपत बढ़ जाती है। इस पर नियंंत्रण बनाने के लिए बिजली विभाग तीन माह पहले से तैयारी शुरू कर देता है। हर एरिया के ट्रांसफामर की क्षमता की जा्ंच की जाती है और मेंटनेंस के नाम पर बकायदा सूचना जारी करके 6 से 8घंटे बिजली की आपूर्ति रोक दी जाती है और व्यवस्था को दुरूस्त किया जाता है।

विद्युत विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थिति से निपटने का दावा भी किया गया है लेकिन गर्मी के मौसम के शुरू होते ही दावे की पोल खुलती नजर आने लगी है। दुर्ग शहर के रहवासी पिछले एक सप्ताह से अधिक समय में विद्युत की अघोषित कटौैती से परेशान है। सुुबह हो या दोपहर या शाम फिर अधीरात कभी भी अचानक बिजली गुल हो जाती है। बिजली के गुल होने के साथ ही जोन कार्यालय का फोन व्यस्त बताने लगता है।

जबकि आधी रात में कटौती के लिए निराकरण का एक मात्र माध्यम फोन है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पंद्रह साल के कार्यकाल में सरप्लस बिजली के दौर में कभी भी कटौती की शिकायत सामने नही आई थी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिजली विभाग के अफसरो की लापरवाही खुले रूप से सामने आ रही है। बिजली विभाग व्यवस्था को दुरूस्त बनाने में कमजोर साबित हो रहा है। अप्रेल महीने की शुरूआत मेंं जब यह हाल है तब मई और जून से स्थिति कैसी रहेगी इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।

पदमनाभपुुर आदर्श नगर में सबसे ज्यादा कटौती
शहर के विभिन्न स्थानो के साथ पदमनाभपुुर आदर्श नगर न्यू आदर्श नगर में सबसे ज्यादा बिजली की अघोषित कटौती की शिकायत है इसके अतिरिक्त इंंदिरा मार्केट.हटरीबाजार, शंकर नगर एरिया मेेंं भी कटौती की जानकारी मिली है। सरकारी दफ्तर के अधिकारी कर्मचारी भी कटौती से परेशान है। इसके साथ साथ रेल्वे पटरी के उस पार क्षेत्र, तितुरडीह,सिंधिया नगर, कातुलबोड, हरिनगर, सिकोलाभाठा में भी कटौती लगातार जारी है।

लोड बढऩे से बार बार होता है ट्रीप
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में बिजली की खपत तीन से चार गुना बढ़ जाती है वर्तमान में कूलर, एसी का उपयोग सामान्य हो गया है। कई घरों में 24 घंटे एसी व कूलर चलते है। विदुत का दबाव अचानक बढऩे से ट्रीप की स्थिति बन जाती है और इसका निराकरण भी तत्कालीन कर लिया जाता है। बिजली विभाग द्वारा बताया गया है कि कुछ स्थानो में शक्तिशाली ट्रांसफार्मर लगाने का काम शेष है। इसके बाद आपूर्ति में ब्यवधान नही होगा।

रीसेंट पोस्ट्स